श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 अक्टूबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया कस्बे व तहसील के नागरिकों ने ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू करवाने की मांग करते हुवे मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को ज्ञापन सोपा। समाज सेवी राजेंद्र स्वामी ने बताया की क्षेत्र की जनता लंबे समय से ट्रॉमा सेंटर और 100 बेड के उप जिला अस्पताल के निर्माण का इंतजार कर रही है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अभी तक इस परियोजना पर काम शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने अब इस देरी के खिलाफ रोष जताते हुए 15 अक्टूबर, मंगलवार को उपखंड कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है आज ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय नागरिकों ने श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, ओर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ट्रॉमा सेंटर निर्माण शुरू नही होगा तब तक अनवरत रहेगा। नागरिकों में हरिप्रसाद सिखवाल, आशीष जाड़ीवाल, कृष्ण जांगिड़,प्रेम सारस्वत,सोहन लाल ओझा, द्वारका प्रसाद सैन, धर्माराम कूकना किशनसिंह राजपुरोहित ,आमिर खान, प्रकाश गांधी ,प्रेम कुमार शर्मा, प्रेम सिंधी ,प्रवीण स्वामी, रामदेव, सुरेंद्र , राहुल क्यामखानी ,महबूब छिम्पा, प्रकाश ,अबू साहिल भुट्टा, मोहम्मद आरिफ, अयूब तंवर, देवेंद्र स्वामी ,अकबर खान ,राजेन्द्र स्वामी , अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता आदि













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।