श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 अक्टूबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से सालासर बालाजी महाराज के पैदल यात्री संघ तीन दिन से लगातार रवाना हो रहे है। लगभग हर गांव से पैदल यात्री नाचते गाते हुवे सालासर जा रहे है। क्षेत्र के गांव गुसाईसर , डेलवा,ठुकरियासर , जैतासर सुरजनसर, आडसर ओर उदरासर से दो संघ रवाना हो गए है। उदरासर से कल हरिराम बाबा मंदिर से संघ सालासर बालाजी रवाना हुआ ।ओर आज एक संघ आथुना बास बालाजी मंदिर से रवाना हुआ । पूरे गांव में डीजे के साथ भजनों और गीतों पर बालाजी महाराज के पैदल यात्री नाचते गाते हुवे निकले। उदरासर गांव में आज दूसरा पैदल यात्री संघ निकला। पत्रकार पवन सारस्वत ने बताया की संघ को रवाना करने पूरा गांव जिसने बच्चे बूढ़े सभी मिलकर संघ को रवाना किया । आज जो संघ निकला उसमे लगभग 150 से ऊपर पैदल यात्री थे जय सालासर बालाजी महाराज के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा।संघ गांव के बाहर सरस धर्मकांटे पर बीरबल तावनिया ओर ग्रामीणों ने स्वागत किया। तावनिया ने चाय की सेवा दी और संघ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संघ गांव आडसर में पहुंचा तो उदरासर गांव के रामचंद्र गोदारा, कानाराम गोदारा ने चाय और नाश्ता की सेवा दी। ग्रामीणों में पूर्व सरपंच तुलछीराम गोदारा, बाबूलाल पंचारिया, गोपालराम पंचारिया, सीताराम पंचारिया,मोहन राम तावनिया, श्रीराम गोदारा, बेगाराम नाई केसुराम सोनी, पत्रकार पवन सारस्वत,मुखराम गोदारा आदि ग्रामीण मोजूद रहे।













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।