Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड स्तरीय हुई जनसुनवाई। नगरपालिका के अधिकारी जनसुनवाई में नही पहुंचने पर उपखंड ने जताई नाराजगी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 अक्टूबर 2024

आज उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें बिजली पानी के मुद्दों पर जनसुनवाई हुई इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में पहुंचे। नगर पालिका के अधिकारी के जनसुनवाई में नहीं पहुंचने पर उपखंड अधिकारी द्वारा नाराज की जताई गई उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जनसुनवाई में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि शहर में मौसमी बीमारियों को देखते हुए वह फॉगिंग अभियान चलाए ताकि मच्छर ना पनपे और मौसमी जनित बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके लेकिन आदेश के इतने दिनों बाद भी नगरपालिका द्वारा कदम नहीं उठाने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। उपखंड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह बिजली पानी और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहे और समय-समय पर समस्याओं का समाधान करते रहे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा लगातार दूसरी बार भी मीटिंग अटेंड नहीं करना और जूनियर कर्मचारियों को मीटिंग में भेजने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। धीरेदेशर चोटिया गांव में चल रहे शराब ठेके को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर आर्य के नेतृत्व में अधिकारियों से मिला और वोटिंग करवाने की मांग की गई ।आर्य ने आरोप लगाया की सरकार जबरन उन पर शराब ठेके को थोप रही है जबकि ग्रामीण नहीं चाहते कि यहां पर शराब ठेका रहे। वहीं शराब ठेके पर अनुज्ञाधारी का नाम लाइसेंस नंबर नहीं लिखा होने पर उन्होंने आशंका जाहिर की है की यह पूरी तरह से फर्जी तरीके से चल रहा है। वहीं बिजली पेयजल को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की समय रहते वो कार्रवाई करें। इस दौरान जोधपुर डिस्कॉम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी ,वन विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!