श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 अक्टूबर 2024
रीड़ी में श्री वीर बिग्गा जी महाराज मंदिर के पास स्टेशन नंबर 1 पर स्व.चौ. मेवाराम जाखड़ परिवार द्वारा बनाए गए विश्राम गृह व प्याऊ का लोकार्पण आज किया गया। ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़ से मिली जानकारी के अनुसार विश्राम गृह के लोकार्पण समारोह मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा , सरपंच श्रीमती गुड्डी देवी जाखड़ ,सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ,आसाराम जाखड़, जीवणराम जाखड़, हीराराम जाखड़, दुलाराम जाखड़ , नंदाराम जाखड़, पेमाराम जाखड़,उमाराम जाखड़, दानाराम जाखड़, किसनाराम जाखड़, हिम्मताराम जाखड़ चुनाराम जाखड़, मेघाराम जाखड़, भगवानाराम जाखड़, रामचंद्र जाखड़, मांगीलाल जाखड़, तोलाराम जाखड़, लिछीराम जाखड़, गोपालराम जाखड़,सोहनलाल जाखड़, हुनताराम जाखड़, ओमप्रकाश जाखड़, श्रीराम ,लादूराम हरडू,रतनाराम, रामचंद्र नेण, मोहनराम सहू,सुगनाराम जाखड़, गणपत तर्ड, भगवानाराम जाखड़, अर्जन राम जाखड़ , रामकरण जाखड़, गणेशाराम जाखड़ , बिंजाराम, गोपालाराम जाखड़, किशनाराम तावनिया, दुर्गाराम शर्मा ,अन्नाराम जाखड़ ,मामराज जाखड़,मोहनराम जाखड़ , भैराराम खाती , कालुनाथ सिद्ध, भाद्रनाथ, काननाथ,विजयपाल जाखड़,मुन्नीराम जाखड़,कैलाश जाखड़,रामदयाल जाखड़ सहित गांव के बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।