

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।18 जनवरी 2021।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस का सरदर्द बन चुके एक मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस टीम द्वारा गायब युवती तारामणि को खोज निकाला गया। परिजनों ने जिस युवक अजित सिंह पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया गया था युवती उसी युवक के साथ श्रीडूंगरगढ़ से 2500 किलोमीटर दूर कोयम्बटूर में मिली और बड़ी बात यह भी निकल कर सामने आई कि कुछ ही दिन पूर्व युवती द्वारा एक बच्ची को भी जन्म दिया गया है एंव पुलिस द्वारा तीनों को ही अपनी निगरानी में ले लिया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि युवती की तलाश के लिए नए सिरे से छान बिन कर टीम का गठन किया गया था और आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब गायब युवती को ढूंढ निकाला गया। सुराग लगने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाने के एस आई लालबहादुर मीणा व कॉन्स्टेबल सेवानंद को इमरजेंसी में फ़्लाइट द्वारा कोयम्बटूर भेजा गया व वहां से तारामणि व अजित सिंह को नवजात बच्ची के साथ दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस द्वारा उन्हें श्रीडूंगरगढ़ लाने की प्रक्रिया की जा रही हैंै













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर