Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पक्की हुई फसल पर हुई बारिश किसानो का लाखो का नुकसान। सरकार करे नुकसान का आंकलन ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 अक्टूबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई अचानक बारिश से किसानों को हुआ लाखों का नुकसान।मोठ-मूंग की फसल बुआई से लेकर भार आने तक अच्छी रही लेकिन फसल काटकर घर लाने के पहले ही तूफानी बारिश ने पानी फेर दिया। उदरासर के किसानो ने बताया फसल पर मेहनत कर दवाई खाद छिड़ककर फसल तैयार की थी। अब प्राकृतिक आपदा से फसल तबाह हो गई हैं। वहीं खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।तेज आंधी के साथ बारिश होने से विशेषकर मोठ, मूंग, बाजरा की फसल जमींदोज हो गई। साथ तेज अंधड़ चलने से कई गांवों में पेड़ गिर गए। श्रीडूंगरगढ़ में तेज आंधी से बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए हैं। बारिश व तेज हवा के बाद नुकसान होने पर किसानों ने सरकार से सर्वे कर मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है कि खरीफ की फसलें अब पकी पकाई है, ऐसे में बारिश व तेज हवा से इनको नुकसान हुआ है।पक्की हुई फसल बर्बाद,अचानक विदाई होते मानसून ने उदरासर के किसानों की कमर तोड़ दी , तकरीबन 45 मिनट बहुत भारी बरसात हुई और साथ मे चने के आकार के ओले पड़े जिससे पक्की हुई मोठ ,मूंग, बाजरी की फसल बर्बाद हो गई और कटी हुई फसल में जल भराव हो गया ,भाजपा महिला मोर्चा जिला देहात उपाध्यक्ष सुमन स्वामी उदरासर ने कहा है प्रशासन किसानों के नुकसान का जल्द आकंकल करें

error: Content is protected !!