श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 अक्टूबर 2024
धीरदेसर चोटियान श्रीडूंगरगढ़ 9 अक्टूबर 2024 गांव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर चल रहा धरना आज 37वें दिन जारी रहा बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार की अनदेखी के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया । आज धरने पर नायब तहसीलदार महावीर सिंह हल्का गिरदावर, शंकर लाल जाखड़ धरने पर ग्रामीणो से वार्ता के लिए आए । उन्होंने शराब ठेके का मुआयना किया । जिसमे अधिकारियों ने पाया की शराब की दुकान पर ठेकेदार का नाम अनुज्ञाधारी व अनुज्ञा पत्र संख्या व तारीख आदि की जानकारी ली जिसमें बोर्ड भी नही लगा है । उक्त शराब को दुकान रिहायशी पट्टे पर है या कॉमर्शियल पट्टे पर है यह जानकारी भी नहीं मिली अधिकारियों ने देखा की उक्त शराब की दुकान हनुमानजी के मन्दिर पास है । स्कुल व स्कुल के खेल मैदान के पास तथा अनुचित जाति की बस्ती के पास है। गांव के ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए पुछा की इतनी अनियमितताओं के बावजुद ये गैर कानूनी शराब की दुकान केसे खुल गई तथा गांव को शराब का बाजार बनाने का काम कैसे हुआ । गाव के लोगों ने गैर कानूनी शराब ठेके के विरुद्ध गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए अधिकारियों के सामने एक स्वर में अवैध शराब की दुकान को तुरन्त हटाने की मांग की ।ग्रामवासियों एवं युवाओं ने तुरंत निर्णय न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा । आज धरने पर एडवोकेट वोकेट श्याम सुन्दर आर्य, सरंपच रामचन्द्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, पुर्व सरपंच बजरंगलाल चोटिया, पूर्व सरपच तिलोक, आदुसिंह ‘ लिछमणसिंह, भेराराम, मोहन नाई, गोवालाराम, प्रभुराम चोटिया वार्ड पंच मुनिराम, रामकरण साहु ,तोलाराम, भेराराय ,नोरगलाल चोटिया, रामुराम, भंवरलाल, बलवीर, भागीरथ, तेजाराम मेघवाल, ताजाराम मेघवाल, श्यामसिंह, भरत सिंह, मोहनराम, लालचंद, केसराराम कुसलाराम, हनुमानाराम मुनीराम, मनफूल भैराराम, किशनाराम चोटिया, सावरमल सहू, मांगीलाल, खिराजाराम आदि मौजूद रहे ।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।