Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

एसपी के बाद अब एडिशन एसपी का भी तबादला।नये एडिशन एसपी ग्रामीण होगे कैलाश सिंह जांदू, प्यारेलाल शिवरान को भेजा सीआईडी एसएसबी जॉन में।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 अक्टूबर 2024

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करके प्रदेश के कई जिलों में एडिशनल एसपी और इसी स्तर के अन्य अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। हाल में डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी बने अधिकारियों को भी इस लिस्ट में पोस्टिंग दी गई है। बीकानेर में कैलाश सिंह जांदू को एडिशनल एसपी (ग्रामीण) का जिम्मा दिया गया है, जबकि पहले से कार्यरत डॉ. प्यारेलाल शिवरान को अब सीआईडी एसएसबी जोन भेजा गया है।

आरपीएस अधिकारी कैलाश सिंह जांदू को चित्तौड़गढ़ एसीबी से बीकानेर भेजा गया है। जांदू वहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एएसपी पद पर थे। शिवरान को सीआईडी में भेजा गया है, जहां वो पहले भी काम कर चुके हैं। हाल ही में पदोन्नति पाने वाले दीपचंद को फिल्ड पोस्टिंग नहीं मिल पाई है। उन्हें पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में काम सौंपा गया है, जबकि खाजूवाला के सीओ विनोद कुमार को अब महिला अपराध अनुसंधान सैल में जिम्मा दिया गया है। सीआईडी जोन से अजय सिंह शेखावत को बाडमेर बॉर्डर इंटेलीजेंस स्थानान्तरित किया गया है।

error: Content is protected !!