Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बालिका छात्रावास में कमरे निर्माण की घोषणाएं,50 कमरों के 23625 वर्गफुट में हो रहा है आधुनिक बालिका छात्रावास का निर्माण। श्रीडूंगरगढ़ में विकसित होगी ग्लोबल सुविधाएं

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 अक्टूबर 2024

महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में लोकनायक स्व लूणाराम जी सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को आयोजित हुई श्रंद्धाजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास में दानदाताओं द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में कमरे निर्माण की घोषणा की गई-

कमरों की घोषणाएं –

1. स्वर्गीय रुपाराम जी बाना पुत्र स्वर्गीय देवाराम जी बाना एवं स्वर्गीय रामरख जी, स्वर्गीय मामराज जी बाना पुत्र स्वर्गीय रुपाराम जी बाना की स्मृति में उनके परिवारजन श्रीमती पदमा देवी, गुड्डी, शिवलाल, मुकेश, जयप्रकाश बाना द्वारा

2. स्वर्गीय श्रीमती नीमा देवी धर्मपत्नी स्व रुघाराम जी कस्वां आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ की स्मृति में उनके पुत्रगण श्री गिरधारी सिंह कस्वां सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, श्री डालूराम कस्वां सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारा

3. स्वर्गीय नत्थाराम जी सारण पुत्र स्वर्गीय ईश्वरराम जी सारण, बिग्गा की स्मृति में उनके पुत्र ओमप्रकाश सारण द्वारा

बालिका छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में कमरा निर्माण की घोषणा की गई ।समारोह में मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले दानदाताओं का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया । समारोह में उपस्थित जनसमुदाय द्वारा समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए छात्रावास के नव निर्माण में योगदान देने वाले सभी दानदाताओं/भामाशाहों एवं शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव हेतु द्रुतगति से कार्य करने वाली टीम का कृतल ध्वनि के साथ आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति ने समय की मांग एवं सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था हेतु अल्प समय में असम्भावी कार्य एवं प्लेटफार्म तैयार कर मजबूत आधारशिला रखी है । मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में ये कार्य परिवर्तनकारी एवं मील का पत्थर साबित होंगे । सभी वर्गों के लिए इस प्रकार के कार्य एवं शिक्षा व्यवस्थाएं अनुकरणीय साबित होगी । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

 

 

 

error: Content is protected !!