श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 सितंबर 2024
सारस्वत युवा नवोत्थान समिति की नवरात्रा पर्व की पूर्व तेयरियों की बैठक आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को सारस्वत भवन में संपन्न हुई ।सारस्वत युवा नवोत्थान समिति की बैठक में उपस्थित सभी जनों ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अध्यक्ष पद पर दामोदर सारस्वा आड़सर बास को नियुक्त किया गया।कोषाध्यक्ष हेमंत सारस्वत और मंत्री पद पर पत्रकार पवन सारस्वत (उदरासर) को नियुक्त किया । सह मंत्री के रूप में मनोज कायल को नियुक्त किया गया । 9 दिन चलने वाले नवरात्रि महोत्सव में प्रसाद वितरण का सहयोग रतनलाल सारस्वा कल्याणसर द्वारा किया गया। बैठक में सारस्वत युवाओं में रमेश तावानिया रिड़ी, जयचंद कायल, राजेश शर्मा, गोरीशंकर गुसाइसर, ललित मोट आदि उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।