Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्री ओसवाल पंचायत के विनोद भादानी बने अध्यक्ष, 92वोट से हुए विजयी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 सितंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सकल जैन समाज की वृहत्त संस्था श्री ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव हुआ। जिसमें सत्र 2024-2026 के लिए विनोद भादानी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी बच्छराज भादानी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 5प्रत्याशियों ने नामांकन भरा जिसमें शनिवार को 2प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया और 3प्रत्याशी शेखरचन्द दुगड़, विनोद भादानी और कांतिलाल पुगलिया के नाम यथावत रहे। जिसमें रविवार को हुए चुनाव में विनोद भादानी 92मतों से विजयी घोषित हुए। सह चुनाव अधिकारी लीलाधर बोथरा ने बताया कि कुल 447 मतों का मतदान हुआ जिसमें विनोद भादानी को 263मत, शेखरचन्द दुगड़ को 171मत और कांतिलाल पुगलिया को 07मत प्राप्त हुए और 6मत खारिज हुए। उपस्थित ओसवाल समाज के सैंकड़ों सदस्यों ने सत्र 2024-2026 के लिए निर्वाचित नव अध्यक्ष विनोद भादानी को शुभकामनाएं दी। इससे पहले रविवार को सुबह 11बजे से अध्यक्ष दीपचंद बोथरा की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सदन में गत वर्ष का लेखा जोखा और विकास कार्यों का मंत्री प्रमोद बोथरा द्वारा ब्यौरा पेश किया गया। इसके बाद चुनाव अधिकारी बच्छराज भादानी को आगे चुनाव की कार्यवाही सौंपी गई।

error: Content is protected !!