

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17/01/2021
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में आज क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा अनुकरणीय पहल करते हुए मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण करने की घोषणा की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने 25 लाख, भाजपा नेता व समाजसेवी जुगलकिशोर तावणीयां ने 11 लाख, भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ ने 11 लाख, भाजपा नेता विनोदगिरी गुंसाई ने 1 लाख 21000 हजार व भाजपा नेता सहीराम जाट द्वारा 51 हजार रुपये की राशी राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पित करने की घोषणा की गई । जिसके बाद निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ के लिए रखी गई सभा मे तीनों भामाशाहों की प्रशंसा में तालियां गूंज उठी तथा कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति द्वारा इन घोषणाओं को पूरे समाज के लिए प्रेरणीय बताते हुए सभी को इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई।













अन्य समाचार
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
आज बुधवार का दिन, जानें पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
आज मंगलवार का दिन, जानें आज का पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल