Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

धीरदेशर चोटियान गांव के ग्रामीणो का शराब बंदी को लेकर लगातार धरना जारी। पढ़े खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 सितंबर 2024

गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 10 सितम्बर से ग्रामीणों का धरना जारी है । सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य के निर्देशन में ग्रामीण लम्बे समय से शांतिपूर्वक शराबबंदी के विरुद्ध आन्दोलनरत है । आज धरने पर सरपंच रामचन्द्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, पूर्व सरपंच बजरंगलाल चोटिया, प्रभुराम चोटिया, तोलाराम, मुनीराम, दुलाराम, सांवरमल सहू, फूसाराम, भेराराम, लिछमणसिंह, गजानन्द शर्मा, गणेशाराम सुथार, मनफूल, किशनलाल, केशराराम, मोटाराम, भंवरलाल, सुगनाराम, चम्पालाल, सुरजाराम, नोरंगलाल, भंवरलाल, बीरबलराम,श्याम सिंह, श्रवण, कुशलाराम, रूपाराम सोनी, लालचन्द, बलवीर, चेतनराम, राकेश, राजूराम, रामनिवास, तेजाराम मेघवाल, किशन चोटिया आदि धरने पर बैठे ।

 

 

error: Content is protected !!