श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 सितंबर 2024
महर्षि दयानन्द छात्रावास में रविवार को समाज के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने अवलोकन किया । गोविन्द सिंह डोटासरा, चूरू सांसद राहुल कस्वां, रतनगढ़ विधायक फूसाराम गोदारा छात्रावास में पधारे । छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्षणराम खिलेरी, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू, रामचन्द्र गीला, भंवरलाल जाखड़,भंवरलाल सारण, श्याम सारण एवं युवाओं ने समाज के प्रदेश स्तरीय नेताओ का साफा एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया । सुशील सेरडिया ने छात्रावास में संचालित हो रही गतिविधियों एवं विकास कार्यो की जानकारी दी । सभी नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज के इतने बड़े इंस्टिट्यूट के निर्माण में भागीदार लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी जब भी संस्था को आवश्यकता होगी, हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।