श्रीडूंगरगढ़ लाईव न्यूज 16 सितंबर 2024
श्री राधा कृष्ण गोपाल गौशाला मिंगसरिया में भामाशाह द्वारा गौशाला में गायों के लिए चारा डालने के लिए बना रहे सफे की नीव रखी रखी गई। जिसमें मालाराम जी प्रजापत के द्वारा भूमी पूजन करके नीव रखी गईं भामाशाह किशनलाल पुत्र नथाराम प्रजापत ने गोशाला में सफे का निर्माण किया जा रहा है।संदीप सिंह मिंगसरिया ने बताया की इस सफे की लंबाई 80 फिट और चौड़ाई 45 ऊंचाई 25 फिट अनुमानित लागत 15 लाख लगभग से बनेगा ।गांव के मुख्य लोग उपस्थित रहे गौशाला के अध्यक्ष नेमाराम प्रजापत ,सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष टिकुराम गोदारा, उपाध्यक्ष रामलाल पूनिया, गंगाराम प्रजापत, गोपाल सिंह हंसावत , सरदाराम गोदारा, लिछमण राम ढाका, कानाराम गोदारा, हनुमानाराम प्रजापत, बालाराम प्रजापत, रिछपाल सिंह, तिलोक दास ,गौ रक्षक टीम के सदस्य रामनिवास प्रजापत, राजू गोदारा, पुनमचंद ज्याणी, हेतराम गोदारा सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें है ग्रामीणों ने सिहोटा परिवार का आभार जताया।।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।