श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 सितंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ के बॉम्बे कॉलोनी के पास स्थित होटल पिंकसिटी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश किया है। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा और पाया कि मौके पर बीयर की बोतलें भी थी। पुलिस ने होटल संचालक साजिद पुत्र अब्दुल बहलिम को हंगामा करने के लिए शांति भग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस होटल में जिस्मफरोशी का काम भी होता है। पुलिस की यह कार्रवाई करीब रात 9 बजे की गई। मोहल्लेवासियों ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे, तो उन्होंने होटल में दो लोगों को शराब पीते हुए देखा। इस घटना के बाद कुछ लोग थाने भी पहुंचे औरपुलिस ने कार्रवाई के दौरान होटल में छानबीन की तो वहां कई पात्र में मीट मिला। शिकायत 112 पर थी, जिसके बाद डीओ लक्ष्मण राम अपनी साथ मौके पर पहुंचे और यह कार्रवाई की।











अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर