Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

फैक्ट्री में युवक की हत्या।मुख्य आरोपी श्रीडूंगरगढ़ के गांव से। थानेदार को निलंबन की मांग। श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ करेगे मामले की जांच।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 सितंबर 2024

खारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पीओपी की फैक्ट्री में रविवार को एक युवक का शव मिला। प्रारंभिक जांच में मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि युवक की बेरहमी से पिटाई कर जान से मारा गया। मामले में लापरवाही बरतने पर जामसर थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। अब उनके निलंबनकी मांग पर अड़े है।परिजन और ग्रामीण सोमवार सुबह से पीबीएम हॉस्पिटल की मॉच्यूरी के बाहर धरने पर बैठे है। भाजपा और कांग्रेस के नेता भी धरने पर बैठे है।पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं उठाया शव मामले के अनुसार कालासर निवासी नरेंद्र सिंह (32) पुत्र गिरधारी सिंह का शव रविवार को उठाने से मना कर दिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे गए। काफी समझाइश के बाद माने और शव को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया लेकिन परिजनों ने लेने से मना कर दिया।

श्रीडूंगरगढ़ से क्या कनेक्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री गांव बाडेला के निवासी किशनाराम गोदारा की है एवं गोदारा व उनके पुत्र रामप्रताप इसका संचालन करते है। घटना के बाद से ही दोनो फरार है एवं पुलिस उनकी तलाश में श्रीडूंगरगढ़ के गांव बाड़ेला में भी दबीश दी है। पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री में रहने वाले तीन जनों को रविवार से ही राऊंड अप भी किया हुआ है व दोनो मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।

थानेदार के निलंबन की मांग

परिजन और ग्रामीण मांगों को लेकर मॉच्यूरी के बाहर धरने पर बैठे है। धरने पर आज भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, भगवान सिंह मेड़तिया, कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह मार्शल पहुंचे है। शेखावत ने आरोप लगाया कि पुलिस पूरे मामले में लापरवाह रही है। सुबह पांच बजे घटना का पता चलने के बाद भी पुलिस ने हत्या करने वालों को भागने दिया। कार्रवाईबात की गई तो थानेदार को महज लाइन हाजिर कर दिया। हम उसके निलंबन की मांग कर रहे हैं।

ये है मांग

धरना दे रहे जनप्रतिनिधियों ने चार मांग प्रशासन के सामने रखी है। मांगों पर अधिकृत तौर पर सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कहेगी। तब तक धरना जारी रहेगा।

1. थानेदार का निलंबित किया जाए

2. मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए

3. मुआवजा दिया जाए

4. हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए

श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ करेंगे जांच

आरोपी श्रीडूंगरगढ़ के, जांच भी श्रीडूंगरगढ़ थाने को इस बात का भी विरोध हो रहा है कि हत्या के मामले में जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। वह सभी श्रीडूंगरगढ़ के गांव में रहने वाले हैं। ऐसे में जांच भी श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी को दी गई है। इससे जांच की निष्पक्षता पर असर पड़ सकता है।

error: Content is protected !!