Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नन्हे बालको के साथ गुरुजनों ने लगाए पेड़ पौधे। प्रकृति सरक्षण में दिया योगदान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 सितंबर 2024

महरिया शिक्षण संस्थान धनेरू में आज विद्यालय के निदेशक   आसु राम मेघवाल की अगुवाई पर समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं,अध्यापकों द्वारा छायादार व फलदार पेड़ लगाए गए। तथा सभी छात्र-छात्राओं ने गांव में रैली निकालकर नारे लगाए।  वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया गया ,विद्यालय के निदेशक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में हरियाली की खासी कमी है इसको दूर करने के लिए प्रत्येक आदमी अपनी भागीदारी निभावे। इस गांव में हरित गांव का माहौल बनेगा,जिसमें प्रकृति संरक्षण में योगदान दिया जाएगा सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापक रामचंद्र कालवा,विजयपाल खमीवाद,रमेश खामिवाद, भजनलाल मेहरडा, सुरेंद्र खमीवाद,मुस्कान पारीक, भावना पारीक, रामेश्वर लाल ,मूलाराम तथा अन्य युवा साथियों ने मिलकर के वृक्षारोपण करवा कर पेड़ पौधों को बचाने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!