श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 सितंबर 2024
रूणिचा के बाबा रामदेव मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन राजस्थान के विभिन्न जिलों से रामदेवरा मेले के लिए 120 बसों का संचालन करेगा। बीकानेर आगार से 10 बसें 4 से 13 सितंबर तक संचालित होंगी। अच्छी बात यह है कि श्रद्धालुओं को किराए में 50% छूट मिलेगी। यानी उन्हें आधा किराया ही चुकाना होगा।उन्होंने बताया कि मुख्यालय के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिस रूट पर यात्रीभार अधिक होगा, उस रूट पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या और उनके फेरों को बढ़ा दिया जाएगा।
रामदेवरा के लिए इन जगहों से चलेंगी बसें
मेला स्पेशल बसें राज्य के बाड़मेर, पाली, फालना, सिरोही, आबूरोड, जालौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अनूपगढ़ तथा ब्यावर से चलेंगी।
पूनरासर हनुमान मेले की तैयारियां भी हुई शुरू
जिले में आयोजित पूनरासर मेले को लेकर भी रोडवेज ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि बाबा रामदेव मेले के साथ ही पूनरासर मेले के लिए भी रोडवेज बसों का संचालन करेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल मेले को लेकर बसों की मेंटेनेंस और सार संभाल का काम चल रहा है, इसके रूट चार्ट और किराए को लेकर मुख्यालय से मार्गदर्शन मिलने के बाद श्रद्धालुओं को जानकारी दी जाएगी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।