श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 1 सितंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव में एक 13 वर्षीय बालिका के साथ चार युवकों द्वारा की गई घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है। पीड़िता गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है और अपनी ढ़ाणी से स्कूल जाते समय आरोपी युवक उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे। आरोप है कि 15 अगस्त को, स्कूल जाते समय इन युवकों ने बालिका का अपहरण कर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक यौन शोषण किया। आरोपियों ने इस जघन्य कृत्य के दौरान बालिका के अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए और उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद भी आरोपी लगातार पीड़िता को फोन कर धमकाते रहे और उसकी प्रताड़ना जारी रही। अंततः, परेशान होकर बालिका ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज काई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ज सोओ श्रीडूंगरगढ़ द्वारा की जाएगी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।