Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सारस्वत विकास परिषद कुंडिया जयपुर के रक्तदान शिविर में पहुंचे राज्यपाल श्री हरी भाऊ किशन राव बागड़े

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 1 सितंबर 2024

सारस्वत विकास परिषद कुंडिया जयपुर द्वारा गौऋषि श्री स्वामी प्रकाश दास जी महाराज की प्रेरणा से जयपुर में रक्तदान शिविर का का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशन राव बागड़े ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया. महामहिम ने कहा कि इस तरह के आयोजन मानव सेवा के हित में होते रहने चाहिए . जयपुर शहर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कहा कि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को रक्त दान जरूर करना चाहिए . स्वामी श्री प्रकाशदास जी महाराज ने सभी रक्तदाताओं को आशिर्वाद दिया और कहा कि मानव कल्याण के लिए यह योगदान महादान है . सारस्वत विकास परिषद कुंडिया जयपुर के अध्यक्ष एवं श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के पुत्र श्री राजेश सारस्वत ने बताया कि यह संस्था गत सात वर्षों से रक्तदान शिविर लगाती आ रही है आज कार्यक्रम में युवाओं और मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया .कार्यक्रम में संस्था के महामन्त्री एडवोकेट हनुमान शर्मा और कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सारस्वत , प्रवक्ता रामनिवास सारस्वत ,कैलाश ओझा, राजकुमार ओझा, शिवरतन, मुकेश सारस्वत, श्रीराम सारस्वत, परमेश्वर सारस्वत, दामोदर सारस्वत, मनोज ओझा, गौरीशंकर ,बाबूलाल सारस्वत ,ओमप्रकाश ,नन्दलाल जी, राजकुमार जी, श्रीराम जी, बंसी लाल जी आदित्य जी सुरेंद्र जी अनूपशहर , बेला कमल जी नीलकमल जी पवन जी विनोद , मोहन जी , मुरली जी मुकेश माखर , भावना नंदू जी अशोक जी वहां मौजूद रहकर अपनी सेवाएं दी वहीं प्रकाश दास जी महाराज कार्यक्रम के बीच भजन प्रस्तुत किये ।महामंत्री हनुमान शर्मा और मुख्य प्रवक्ता रामनिवास सारस्वत ने सभी कार्यकताओं और रक्तदाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया ।

error: Content is protected !!