श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 अगस्त 2024
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तोलियासर के बाद देर शाम सोनियासर गोदारान और सोनियासर शिवदानसिंह पहुंचे। सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री ने सोनियासर गोदारान में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इसके बाद सोनियासर शिवदानसिंह में मिनी सचिवालय (ग्राम पंचायत भवन) और उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।केंद्रीय मंत्री के साथ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा ओबीसी देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, किसनाराम गोदारा, सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, बीकानेर मेयर प्रतिनिधि गुमानसिंह राजपुरोहित, चंद्रप्रकाश बारूपाल, कुंभनाथ सिद्ध, रतनसिंह,शिव स्वामी,विक्रम सिंह सतासर,शिव तावनिया,नवरत्न राजपुरोहित युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष उतमनाथ सिद्ध , सोनियासर पहुंचे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजू हीरावत ने किया।विधायक ताराचंद सारस्वत ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज में जनता के काम होते है। सोनियासर में ही वर्तमान सरकार में दो ट्यूबवेल बनाने की घोषणा हुई।श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि भाजपा देशहित में कार्य करने वाली पार्टी है। यह विभाजन की राजनीति नहीं करती है।
केंद्रीय मंत्री ने ली चुटकी
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम ने चुनावी काल के बारे में चुटकी लेते हुए कहा कि इस बार मैं चुनाव के समय आपसे वोट मांगने नहीं आ सका था इसलिए आज आया हूं। केंद्रीय मंत्री ने राजस्थानी में बोलते हुए कहा कि ” अबके बळती घणी बाजे ही, आ बळती आपणे लोकसभा क्षेत्र र चारो मेर ही। चुरू स्यु बळती आवे ही कि कस्वां न टिकट कोनी दी। तो श्रीगंगानगर स्यु दूजी बळती चाले ही। बाड़मेर री बळती री आंच भी अठे तक आवे ही। पण जनता रो भरोसा म्हारे पर हो जणा म्ह आज पाछो थारे बीच म आग्यो। लोग तो घणी बळत मेटण री कोशिश करी पण जनता ताबे कोनी आवण दी।”
जनसमस्या का किया तुरंत निस्तारण
सोनियासर निवासियों ने बिजली, पानी और गौशाला की जमीन पट्टे आवंटन के विरोध की सुनवाई करते हुए क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि गौशाला भूमि के आवंटन का मामला आपस मे दोनों पक्षो को बैठाकर किया जाएगा। गांव वालों की पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने तुरंत राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री से फोन पर वार्ता की और एक ओर ट्यूबवेल की तत्काल स्वीकृति दिलाई। ढाणियों में वंचित विद्युत कनेक्शन के लिये राजस्थान के बिजली मंत्री से मोबाइल पर वार्ता करके बीकानेर संभाग में 16000 के करीब ढाणियों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत पुनः विद्युत कनेक्शन शुरू करने का कहा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।