Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ तोलियासर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर किया स्वागत।मंत्री विकास कार्यों का किया लोकार्पण।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे तोलियासर।ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर किया स्वागत। बस स्टैंड पर बनाए गए शुलभ कॉम्प्लेक्स, राउमावि के मीटिंग हॉल, जीएसएस, पानी की टँकी का लोकार्पण किया।केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने विश्व रक्षक काल भैरवनाथ के दर्शन- पूजा-अर्चना करके देशवासियों की कुशलता की कामना की। तोलियासर मंदिर प्रांगण में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का साफा और शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया साथ में आए विधायक ताराचंद सारस्वत , राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद गिरी गोस्वामी ,गुमानसिंहजी राजपुरोहित,चेयरमैन मानमल शर्मा,शिव स्वामी, पूर्व प्रधान छेलुसिंह शेखावत, किशनाराम गोदारा,कोडाराम भादू,रतनसिंह ,रामेश्वर पारीक, कुंभनाथ सिद्ध , सिजेंटा कंपनी के अधिकारियों का साफा और शॉल ओढ़ाकर ग्राम वासियों ने स्वागत किया ।विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया की कांग्रेस के राज में विकाश कभी नही हुआ। विकाश भाजपा ही कर सकती है। तोलियासर ग्राम की तारीफ करते हुवे बताया की गांव हमेशा भाजपा के साथ ही रहा है।ग्रामीणों ने खेल मैदान बनाने को कहा विधायक ने बताया की राजस्थान सरकार की योजना है हर पंचायत में खेल मैदान निश्चित रूप से होगा ।मौजूद रहे सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह ,चंद्रपाल बारूपाल, सुनील तावनिया,ओमप्रकाश सारस्वत सरपंच सुरजनसर,शिव तावनिया, रजनीकांत सारस्वत,नवरत्न राजपुरोहित,विक्रमसिंह राजपुरोहित, विक्रमसिंह सतासर,मांगीलाल गोदारा,ओमप्रकाश नाई पूर्व सरपंच जेतासार, युवा मोर्चा अध्यक्ष उत्तम सिद्ध ,रजत आसोपा पार्षद और ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!