Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पिकप की टक्कर से दो बाइक सवार घायल। घायलो को आपनो गांव सेवा समिति की एंबुलेस से उपजिला अस्पताल लाया । एक को किया बीकानेर रेफर।पढ़े खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क पर हादसों पर हादसा हो रह है घायलों को यहां इलाज नहीं मिल रहा है और बीकानेर रेफर कर दिया जाता है इसके बीच घायल को समय पर इलाज नहीं मिलने पर जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। क्षेत्र की जनता लगातार ट्रॉमा सेंटर की मांग कर रही है लेकिन अभी तक ट्रॉमा सेंटर दूर-दूर तक ही नजर नहीं आ रहा है।अभी अभी एक सड़क हादसा ऊपनी-कल्याणसर गांव के बीच हुआ है। यहाँ एक पिकअप ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस से उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया। इस हादसे में राजेडू निवासी अशोक पुत्र मोहनराम जाट का एक पैर टूट गया जिसको बीकानेर रेफर किया गया है। वहीं एक घायल अनिल पुत्र रामरतन जाट निवासी राजेडू की स्थिति ठीक है। मौके पर सहायता के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सेवादार भी पहुंचे हुए है। हादसे के बाद पिकअप मौके से फरार हो गई। घायल युवक श्रीडूंगरगढ़ बैंक के काम से आये हुए थे जो कि वापिस अपने गाँव राजेडू जा रहे थे। सूचना पर एएसआई रविन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल परिसर में लोगों के भीड़ इकट्ठी हो गई।

error: Content is protected !!