Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सैन जी मंदिर में मनाया जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से किया महाप्रसाद का आयोजन पढ़े खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 अगस्त 2024

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्थानीय सैन जी मंदिर में सेन समाज के लोगों द्वारा महाप्रसाद व भजन संध्या का आयोजन रखा गया। मंदिर को भव्य तरिके से सजा कर और केक काट कर श्रीकृष्ण जी का जन्मदिन मनाया गया। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर पहुंचने वाले श्रदालुओं का मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। श्रीडूंगरगढ़ सेन समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार नाई समेत शिवरतन फूलभाटी, सुशील टाक, प्रकाश गहलोत, आशीष जाड़ीवाल, द्वारका प्रसाद जैसलसर, सीताराम फूलभाटी, कमल चौहान, बनवारी पंवार, छगन गहलोत, प्रकाश सिंहराजभाटी, संदीप फूलभाटी, जगदीश धांधल, लालचंद झींझभाटी, कोजुराम गहलोत, राकेश गहलोत, गोविन्द चौहान, सुभाष गौड़, कपिल गहलोत, गोपाल फूलभाटी, करण जाड़ीवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया। अध्यक्ष नाई ने आभार व्यक्त करते हुए बताया की समाज के मौजीज व गणमान्य लोगों के सहयोग व सानिध्य मे मंदिर में विकास कार्यों को गति देखकर भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार नाई ने बताया  निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा अभी पूर्ण रूप से मंदिर की व्यवस्था नई कार्यकारिणी को नहीं सौंपी गई है जिस वजह से कार्यक्रम मे रही कुछ कमियों की चर्चा भी श्रदालुओं मे हो रही।

error: Content is protected !!