Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक ताराचंद सारस्वत ने टॉस करके किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन,ये रहे मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 अगस्त 2024

राजकीय विद्यालय जैतासर में शिक्षा विभाग द्वारा ब्राइट फ्यूचर के तत्वाधान में तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मंच पर मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत रहे विशिष्ठ अतिथि विश्वकर्मा कोशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार बृजलाल जी तवानियां ईश्वर राम गरुआ एसीबीओ,चंद्र सिंह पूनिया वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रहे। ब्राइट फ्यूचर विद्यालय की प्रधानाचार्य संस्थापक प्रमोद शर्मा एवं वरिष्ठ अध्यापकों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक सारस्वत ने टॉस करके मैच का शुभारंभ किया। विधायक सारस्वत ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होने से वहां की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। विधायक ने कहा की प्रदेश की भजनलाल सरकार खेलो के लिए विशेष ध्यान दे रही हैं। राम गोपाल सुथार ने खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापिका ने पार्वती जी शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया और निष्पक्ष आयोजन करवाने के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक भवानी शंकर जी ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई । इस प्रतियोगिता में 12 टीमों के 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शहर महामंत्री महेश राजोतिया,सुरेंद्र चुरा,अर्जुनराम शर्मा,श्रवण शर्मा, विधायक के निजी सचिव रजनीकांत सारस्वत,भगवान सिंह तंवर,समस्त जैतासर ग्रामवासी एवं छात्र,छात्राएं ,विधालय स्टाफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!