Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 अगस्त 2024

विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत संघ संचालक आसारामजी पारिक ,जिला अध्यक्ष जगदीश जी स्वामी,संरक्षक भवरलाल जी दुगड़, वीएचपी प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जी जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया जिला अध्यक्ष जगदीश जी स्वामी ने उद्बोधन में विश्व हिंदू परिषद संगठन की शक्ति के बारे मे जानकारी दी । मंच संचालन राजू  शर्मा ने करते हुए बाल कृष्ण राधा प्रतियोगिता शुरू की, उस में प्रथम ,द्वितीय,तृतीय,व सभी को सांत्वना पुरस्कार दिये गए। निर्णायक के रूप में भगवती पारीक, भंवरलालशर्मा,व महेंद्र दाधीच ने सभी स्कूलों द्वारा दी गई प्रस्तुति का निर्णय किया,प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जी जोशी ने बताया की प्रथम स्थान ब्राइट फ्यूचर स्कूल,द्वितीय स्थान संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान पर गीता पब्लिक स्कूल रही।श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री  राम गोपाल सुथार ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बजरंग दल संयोजक वासुदेव सारस्वत प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक नाई, मंत्री दीपक सेठिया, गोरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार ,सत्संग प्रमुख त्रिलोक  प्रजापत, धर्म जागरण प्रमुख अशोक बैद ,फतेह सिंह जांगिड़ प्रशासन प्रमुख नगर उपाध्यक्ष पूरणमल स्वामी, मंत्री मनीष  नौलखा ,मुकेश प्रजापत ,सुनील पेड़ीवाल दुर्गा वाहिनी से लक्ष्मी सुथार, प्रेक्षा पुगलिया व उनकी सहयोगी बहनों ने व्यवस्था संभाली।रणवीर खींची आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति से मनोज डागा, मदन सोनी ,जय बाहेती और उनकी पूरी टीम ने विभिन्न व्यवस्थाओं में अपना सहयोग दिया।वहीं नगर अध्यक्ष लाल सिंह ने बताया की जल सेवा व चप्पल व्यवस्था में आपनो गांव सेवा समिति ने अपनी विशिष्ट सेवा दी, पुलिस प्रशासन ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया । परिषद द्वारा सेवादारों व आए हुवे सभी गणमान्य लोगों का हार्दिक अभिनन्दन किया ।

error: Content is protected !!