श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 अगस्त 2024
श्रीडूंगरगढ़ नर नारायण सेवा संस्थान ने अपने सामाजिक सरोकारों की कड़ी में तोलियासर गांव के एक जरूरतमंद परिवारको नया आवास बना कर सपुर्द किया है। संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया कि तोलियासर गांव में संस्था द्वारा गोद लिए गए जरूरत मंद परिवार का घर बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया था संस्थान को इसके बारे में जानकारी संस्थान के सेवादार भागी तोलियासर ने दी तो सुषमा श्याम करनाणी की प्ररेणा से इंद्र करणी भक्त कोलकाता ने जरूरतमंद परिवार को नया घर बनाकर देने का निर्णय लिया। सोमवार को नवनिर्मित घर जरूरतमंद।परिवार को सुपुर्द किया गया। इस कार्य मे संस्थान के भंवरलाल सोनी वह आनंद जोशी देख रेख में मकान का कार्य पूर्ण हुआ। संस्थान के अंतर्गत ।इस से पहले संस्थान ने तीन मकान बनवा दिए ये चार नंबर मकान जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया गया है। इस अवसर पर संस्थान के सेवादार आनंद जोशी, विनोद तोलंबिया, राजकुमार राजपुरोहित नितिन जोशी पंडित कैलाश जी पालीवाल सहित तोलियासर गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गौरतलब है कि संस्थान ने 55 जरूरतमंद परिवार गोद भी ले रखे हैं। इन्हें प्रतिमाह आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।तौलियासर गाँव में आज जिस जरूरत मंद परिवार को आवास बना के दिया गया है यह परिवार पिछले 3 साल से संस्थान के अंतर्गत गोद लिया हुवा है और प्रत्येक महीने नियमित समय पर राशन इस परिवार तक पहुंचाया जाता है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।