श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 अगस्त 2024
नर नारायण सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ ने दिया घर बनाकर लाभार्थी परिवार ने जताया आभार संस्थान सस्थापक धनराज जस्सू ने बताया की संस्थान अभी तक 4 घर बना चुका है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव तोलियासर में एक पीड़ित परिवार को नर नारायण सेवा संस्थान द्वारा घर बनाकर दिया गया जिसके बाद सहयोग प्राप्त करने वाले परिवार और ग्रामीणों द्वारा संस्थान परिवार का आभार जताया जा रहा है। संस्थान के जय बाहेती ने बताया कि तोलियासर निवासी ओमप्रकाश मेघवाल का देहांत करीब 11 साल पहले हो गया था एवं उसकी पत्नी द्वारा अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण बडी मुश्किल से मेहनत मजदूरी कर किया जा रहा था। यह परिवार झोंपडी में निवास करता था एवं दस्तावेजीय कमी के कारण परिवार को किसी प्रकार की सरकारी सहायता भी आवास संबधी नहीं मिल पा रही थी। संस्थान को जब इस बात की जानकारी हुई तो संस्था के एक सहयोग कर्त्ता ने संस्था अध्यक्ष सुषमा श्याम करणानि की प्रेरणा से परिवार को दो कमरों का पक्का घर बना कर दिया गया है। संस्थान संस्थापक धनराज जस्सू रोड़ा ने बताया कि शनिवार को घर बनाना पूरा हुआ है और सोमवार को ही लाभार्थी परिवार को घर सुपुर्द कर दिया जाएगा।
स्थानीय पोर्टल पर छपी गलत खबर का किया खंडन
संस्था के संस्थापक धनराज जस्सू रोड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस पीड़ित परिवार को सरपंच के सहयोगसे मकान बनाकर देने की खबर कोई न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित की गई थी, जो पूर्णतया निराधार है। संस्थान परिवार उस न्यूज़ की पुष्टि नहीं करता है। दो दिन पूर्व स्थानीय पोर्टल पर लगी थी न्यूज जिसमे ये बताया गया था की सरपंच और सेवा संस्थान के सहयोग से गरीब परिवार को 170000 हजार रुपए लगाकर पका आशियाना शनिवार को सुपुर्द कर दिया गया है जबकि नर नारायण सेवा संस्थान के सस्थापाक धनराज जस्सू ने बताया की शनिवार को मकान कंप्लीट हुआ है और सोमवार को सेवा समिति द्वारा गरीब परिवार को आशियाना सुपुर्द करेगे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।