Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी क्रिकेट प्रतियोगिता बिग्गा बास रामसरा के पहले मैच में रिड़ी टीम विजय रही।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 जनवरी 2021। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी क्रिकेट प्रतियोगिता बिग्गा बास रामसरा आज सुबह गुलाबी ठंड के साथ  सरपंच लक्ष्मण राम जी जाखड़ पूर्व उपसरपंच लक्ष्मण राम जी जाखड़ मदन लाल जी आचार्य हीरालाल जी सहू और समस्त ग्रामवासी ने मिलकर शुभारंभ किया ।पहला मैच-रामसनेही सुपर मार्केट श्री डूंगरगढ़ vs गांव रीड़ी के बीच खेला गया जिसमें रीड़ी विजय रही वही दूसरा मैच हेमासर वर्सेस कुंतासर के बीच खेला गया जिसमें कुंतासर गांव विजय रहा। रमेश जाखड़़ ने बताया कि खेल की भावना और सभी का विश्वास बनाए रखते हुए एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा

 

error: Content is protected !!