श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 अगस्त 2024
श्रीडूंगरगढ़ विधायक सम्मिलित हुवे राजस्थान विद्युत लेखाकर्मी संघ द्वारा आयोजित बीकानेर जिला वृत प्रथम अभिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में ।
बीकानेर स्थित शगुन पैलेस में राजस्थान विद्युत लेखाकर्मी संघ (RVLS) द्वारा आयोजित बीकानेर जिला वृत प्रथम अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुवे विधायक ताराचंद सारस्वत। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास एवं लेखाकर्मी संघ परिवार के श्री रमेश व्यास(सरक्षक), अध्यक्ष श्री मनोज सैनी,महासचिव श्री शिव कुमार ,कोषाध्यक्ष श्री कमलेश ,लेखाधिकारी श्रीमती लोटस शर्मा ,श्रीमती दीनू पचार,बीकानेर अध्यक्ष श्री संजय श्रीमाली सहित संघ परिवार के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लिखमादेशर में सुने जसनाथ जी , हंसो जी,रुस्तम जी और सती दादी के भजन हुआ जम्मा जागरण का प्रोग्राम।
श्रीडूंगरगढ़. लिखमादेसर गांव के दिखणादा कुआ भगतसिंह चौक पर जम्मा जागरण का आयोजन हुआ। आमजन की खुशहाली के लिए जसनाथी संप्रदाय के अनुयायियों ने मंत्रोचारण के साथ ज्योत प्रज्वलित कर देव की आरती के बाद जसनाथजी, हसोजी, रुस्तमजी एवं सती दादी के शब्द वाणी की प्रस्तुतियां हुई। सिर पर भगवा साफा, बदन पर श्वेत परिधान पहने गायबी ‘गायक’ और कीर्तनकार जसनाथजी की प्रतिमा के समीप बैठे नगाड़ों की थाप पर शब्द मंगलाचरण व स्तवन की परंपरा की अपनी पहचान और अग्नि नृत्य की प्राचीन छाप को सुरक्षित रखते हुए साधना और आध्यात्मिक का नजारा पेश किया। इस दौरान धधकती आग पर नृत्य किया गया। उपस्थित रहे सहिनाथ, भंवरनाथ ज्याणी, हुकमाराम ज्याणी, पुर्ण नाथ महिया, प्रभु नाथ ज्याणी, मदननाथ गोदारा, मलुनाथ ज्याणी, हजारीनाथ, मुलनाथ मन्डा, पुरखाराम थाकण, अमिलाल, सांवरमल ज्याणी, मुनीराम झोरड़, मदनलाल, तोलाराम ,रामकुवार तिवाड़ी, बजरंग लाल जोशी ,मालाराम नाई ,भंवरा राम ,सेरा राम मेगवाल आदि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन। महिला डॉक्टर के साथ हुवे जघन्य अपराध को लेकर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई श्री डूंगरगढ़ द्वारा प. बंगाल के कोलकत्ता में आरबी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म एवं जघन्य हत्या के विरोध में ज्ञापन दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्री डूंगरगढ़ के नगर मंत्री लालचंद मेघवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। पश्चिम बंगाल में गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। बंगाल में हो रही यह घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है। और महिला डॉक्टर के लिए न्याय की गुहार सरकार से लगाई है। नगर सहमंत्री रामकरण नायक बसंती लांबा ,कांता लांबा ,योगेश प्रसाद स्वामी ,कोमल जैन ,गोपी आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे

गोरखनाथ बस्ती, वीर तेजा कॉलोनी संघर्ष समिति का 1699 वे दिन का धरना जारी।
श्रीडूंगरगढ़ गोरक्ष नाथ बस्ती, वीर तेजा कॉलोनी (प्रशासन द्वारा पीड़ित)संघर्ष समिति ने राजस्थान सरकार से पीड़ित गरीबों को न्याय दिलाने की मांग की गfई।आज धरने को 1699दिन पुरे हो गये है।मोके पर पीड़ित गरीब परिवारों ने दोषी अधिकारियो पर कानूनी कार्यवाही,तोड़े गये मकानों का मुवावजा एवं पट्टे बनाने की प्रशासन एवं सरकार से मांग की गई।संघर्षसमिति कि तरफ से उपाध्यक्ष देवकीशन शर्मा, रतन सिंह एवं संयोजक हेम नाथ जाखड़ सहित धरने पर बैठे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।