Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक ताराचन्द सारस्वत अचानक मौक़े पर पहुँचकर डम्पिंग मशीनों का निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द सम्पूर्ण कचरे का निस्तारण करने के निर्देश दिए !

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 अगस्त 2024

पिछले 20 वर्षों से एकत्रित और अव्यवस्थित पड़े कचरे के पहाड़ और पॉलीथिन की गन्दगी का निस्तारण करने का संकल्प लेने के साथ ही लगातार राजस्थान सरकार को पत्र और विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद सरकार द्वारा भेजी गईं डंपिंग मशीनों का कार्य धरातल पर शुरू करवाया और आज निरीक्षण करने ख़ुद पहुँचे विधायक ताराचंद सारस्वत । ज्ञात रहे श्रीडूंगरगढ़ शहर का 20 वर्षों से लगातार एकत्रित हो रहा गन्दा कचरा कचरे के ढेर पहाड़ बनकर अव्यवस्थित फैल गया जिससे आंवारा कुत्ते और आवारा पशुओं ने लोगों आना जाना दूभर कर रखा था तथा फैली हुई गन्दगी से आए दिन नई बीमारियाँ दस्तक ले रही थी इससे क्षेत्र की जनता परेशानी झेल रही थी जिसको लेकर विधायक सारस्वत ने इस समस्या के समाधान हेतु मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र और मुलाक़ात के माध्यम से समाधान करने के लिए कहा जिस पर त्वरित समाधान हेतु मंत्री ने करोड़ों रुपये की लाग़त से डंपिंग मशीनों के माध्यम से कचरे का निस्तारण करने के आदेश ज़ारी किए जिसका कार्य विधायक सारस्वत के प्रयासों से क्षेत्र तुरन्त शुरू हो गया । विधायक सारस्वत ने शुक्रवार को मौक़े पर जाकर निरीक्षण किया तथा बड़ी तादाद में कचरों के बने पहाड़ों का निस्तारण जल्द से जल्द करने तथा सुव्यवथित रूप में करने का निर्देश के दिए ।

error: Content is protected !!