

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।12 जनवरी 2021। इन दिनों मैसेजिंग ऐप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) से ज्यादातर लोग नाराज दिख रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपना WhatsApp डिलीट करना चाहते हैं तो ये भी आसान है. जानिए कैसे हटाएं
सिर्फ ऐप को सीधे Uninstall करने से आपका अकाउंट बंद नहीं होता. WhatsApp को फोन से डिलीट करने के लिए एक खास प्रोसेस फॉलो करना होता है.
ये है WhatsApp को डिलीट करने का तरीका
1. पहले अपने iOS या Android फोन में WhatsApp खोलें
2. अपने एंड्रॉयड फोन में ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें
3. अब अपने Account ऑप्शन पर क्लिक करें
4. यहां आपको Delete My Account पर टैप करें
5. नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालें और एक बार फिर Delete My Account को क्लिक करें
6. आपको डिलीट बटन दबाने से पहले कारण बताना होगा
7. अब एक बार फिर Delete My Account को टैप करें

उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को ही WhatsApp ने अपने नए प्राइवेसी पॉलिसी को लागू किया है. नए नियमों के तहत WhatsApp यूजर्स का डेटा सीधे ले लेगा. WhatsApp आपके फोन नबंर, चैटिंग, फोटो और वीडियो के अलावा आपके मोबाइल से होने वाले लेन-देन की जानकारियां भी लेगा. इसके अलावा WhatsApp ने साफ कर दिया है कि आपकी निजी जानकारियों को Facebook और Instagram से भी शेयर किया जाएगा. इससे भी गंभीर बात ये है कि WhatsApp ने साफ कर दिया है कि सभी यूजर्स को इन शर्तों को मानना होगा. अगर आप इन नई शर्तों को नहीं मानते हैं तो WhatsApp छोड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी