

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़। 11 जनवरी2021।राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव लिये सोमवार से नामांकन-पत्र भरे जाएंगे. चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही अब प्रदेश में राजनीतिक दाव-पेंच तेज हो गये हैं. बीजेपी और कांग्रेस समेत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (BJP-Congress-RLP) भी इन चुनावों में अपना भाग्य आजमाएगी. NDA सरकार से नाता तोड़ने के बाद आरएलपी इन चुनावों के जरिये अपना वजूद दिखाने की कोशिश करेगी. इन चुनावों में पार्टी का शहरों में कितना वर्चस्व है, इसका परिणाम भी सामने आ जायेगा. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी में भी चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता टिकट के लिये लॉबिंग में जुट गये हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार निकायों के सदस्य पद के लिए सोमवार को लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र भरने शुरू हो गये हैं. नामांकन-पत्र 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे. नामांकन-पत्रों की जांच 16 जनवरी सुबह 10:30 बजे से होगी. अभ्यर्थी चाहे तो 19 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी को प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी.

90 नगरीय निकायों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक 2951835 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 1511208 पुरुष, 1440565 महिला और 62 अन्य मतदाता हैं. आयोग द्वारा निर्वाचन नामावली को निरन्तर अद्यतन (अपडेट) कर नाम जोड़े गए हैं.














अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी