श्रीडूंगरगढ़ लाईव न्यूज 16 अगस्त 2024
जिले में अत्यधिक बारिश, अतिवृष्टि व जलभराव की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को जिले के समस्त सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, कोचिंग संस्थाओं और मदरसों के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानसार इस संबंध में आदेश जारी किया गया। उन्होंने बताया कि अवकाश के निर्देश उपरांत यदि कोई शिक्षण संस्था संचालित होती है, तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के लिए संस्था प्रधान जिम्मेदार रहेंगे। शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ यथासमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले भी कलेक्टर दो दिन स्कूल की छुट्टी कर चुके हैं। इसमें एक दिन छुट्टी के बाद बारिश हुई। सुबह जल्दी अवकाश की घोषणा की गई, जिससे स्कूल में पहुंचे स्टूडेंट्स को वापस घर भेजना पड़ा। वहीं अब देर रात करीब साढ़े दस बजे जिला शिक्षा अधिकारी ने अवकाश की घोषणा की है, जिससे सुबह सवेरे तक स्टूडेंट्स को रोकने के निर्देश होंगे। प्राइवेट स्कूल्स तो अपने एप या फिर सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से मैसेज दे देते हैं लेकिन दूरस्थ गांवों में स्थित स्कूल में बच्चे अन्य गांवों से आते हैं। उन्हें भी अवकाश की सूचना अब देनी होगी।दरअसल, बीकानेर में गुरुवार को भारी बारिश हुई है। खासकर बीकानेर शहर, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला और पूगल में तेज बारिश हुई है। ऐसे










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।