Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ ग्राम मिगसरीया,भींझासर, देराजसर, जेसलसर, सुरजनसर के स्कूलों से देखे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की खबरें

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15अगस्त2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विभिन्न गांव के स्कूलों में मनाया स्वतंत्रता दिवस किया ध्जारोहण।

ग्राम मिगसरिया के न्यू गायत्री शिक्षण संस्थान हुआ ध्वजारोहण 

आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में न्यू गयात्री शिक्षण संस्थान मिंगसरिया में धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत धर्मास के सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार पारीक , ग्राम विकास अधिकार मूल सिंह , मिंगसरिया ग्राम पंचायत के सरपंच पूर्णाराम राणा ने झंडा रोहन किया व दीप प्रजलन कर प्रोग्राम की शुरुआत की खंगसिंह बिदावत, गोपाल सिंह , ताराचंद शर्मा रीडी, सोहनलाल स्वामी नोसरीया, राधाकिशन  प्रजापत , पूनमचंद ज्याणी,निदेशक अशोक सिंह , व्यवस्थापक संदीप सिंह मिंगसरिया ने बच्चों को पिछले साल 90 से ऊपर आए उनको 11 ,11 हजार रूपया देकर सम्मानित किया।वरिष्ठ अध्यापक काननाथ सिद्ध ने मंच संचालन किया

*बींझासर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और भव्य तिरंगा यात्रा निकली*

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बींझासर में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्सवपूर्क मनाया गया तथा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ ।मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और सरपंच प्रतिनिधि सोहनराम नैण ने ध्वजारोहण किया । कार्यक्रम में अनेकानेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई । कक्षा 1 से 12 तक गत वर्ष के टॉपर्स का सम्मान किया गया । भामाशाह कानदास स्वामी ने विद्यालय में सीसीटीवी भेंट करने की घोषणा की । भामाशाहों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का समापन भव्य तिरंगा यात्रा के साथ हुआ । देशभक्ति गीतों की धुनों पर थिरकते हुए ,हाथों में तिरंगा लहराते हुए सैंकड़ो विद्यार्थी तथा नागरिक गाँव के मुख्य रास्तों से निकले । संस्था प्रधान हेतदास स्वामी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।

ग्राम देराजसर में राजकीय विद्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

राउमावि देराजसर व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देराजसर में 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण किया गया स्कूल स्टाप के साथ देराजसर ग्राम पंचायत सरपंच व उप सरपंच समस्त ग्राम वासी मोजूद रहे एवं राउमावि देराजसर में दो सिलिंग पंखा 15 अगस्त के पावन अवसर पर श्रीमान लूणाराम पुत्र स्व: श्री लिखमाराम सारस्वा,देराजसर द्वारा स्कूल में भेट किये गए,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया

रा उ मा वि जैसलसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । झंडारोहण के साथ रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ । कार्यक्रम में भामाशाहों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए । समाजसेवी मनीष गिरी गोस्वामी के सौजन्य से बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्रा पूजा कंवर को कम्प्यूटर एवं प्रशस्ति पत्र, बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्रों को प्रत्येक को 1100 रु नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । गोस्वामी ने आगामी बोर्ड परीक्षा में भी मेघावी छात्रों के लिए पुरस्कार की घोषणा की । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि शिक्षाविद एवं सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़, प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित, ठा. सवाईसिंह बीका, चाँदराम चाहर, लेखराम शर्मा, पोकरराम चाहर, सुरजाराम चाहर, नानगर गुसाईं, घड़सीराम मेघवाल, भंवरलाल नाई, भंवरलाल सुथार, लूणाराम मेघवाल आदि मंचासीन रहे । विद्यालय द्वारा भामाशाह राजूराम नाई , मनीष गिरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन सोनिका सिंह ने किया । कार्यक्रम में सैंकड़ों अभिभावकों एवं बच्चों की भागीदारी रही । उप प्रधानाचार्य गोतमसिंह जांगिड़ ने सभी का आभार प्रकट किया ।

*ग्राम सुरजनसर में सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने किया ध्वजारोहण* 

आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य लोग और विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्कूल में कुछ अवस्थाओं को लेकर सरपंच के सामने मांग रखी। पांच कमरों की मरम्मत करने, स्कूल में पीने के पानी , स्कूल में चार द्वारी बनाने , स्कूल में सीसी ब्लॉक चौक बनाने की मांग, सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने सभी मांगों को मानते हुवे तुरंत कार्य चालू करवाने को कहा।

error: Content is protected !!