श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 अगस्त 2024
देश के 78वें स्वतंत्रतादिवस के शुभ अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता समारोह का आयोजन राजकीय रूपा देवी मोहता स्कूल के खेल मैदान में हुआ इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत,उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल,नगरपालिका चेयरमैन श्री मानमल शर्मा,विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार,सीओ श्री निकेत पारीक,सीआई श्री इन्द्र कुमार,अधिशाषी अधिकारी श्री अविनाश शर्मा,तहसीलदार श्री राज़वीर कड़वासरा ,सीबीओ श्री ओमप्रकाश प्रजापत्त, हाईस्कूल प्रिंसिपल श्री मनीष सैनी,जनप्रतिनिधि,कर्मचारीगण सहित समस्त विद्यालयों के अध्यापकगण,छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्र के नागरिगण की उपस्थिति में तिरंगा फहराया गया । विभिन स्कूलों के बच्चो ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यकर्म में बच्चो ने देशभग्ति गानों के साथ शानदार प्रस्तुतियां दी।इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों की ख़ूबसूरत परेड प्रदर्शन भी किया गया।

उपखंड स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 59 जनो को किया सम्मानित
उपखंड स्तर पर सरकारी सेवाओं में सेवारत 34 कार्मिकों सहित 59 जनों को ब्लॉक स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। खेल व सहशैक्षणिक गतिविधियों, शैक्षणिक उपलब्धियों सहित समाज सेवा के लिए सम्मान दिए गए।
सरकारी कार्मिक हुवे समानीत
सरकारी कार्मिकों में महावीरराम, राजकुमार विश्नोई, जयप्रकाश नारायण, दुर्गनाथ सिद्ध, किशननाथ सिद्ध, किशनलाल जांगिड़, जयप्रकाश, ओमप्रकाश जाट, पवन गोदारा, प्रधानाध्यापिका विमला गुर्जर, प्रधानाचार्य नौरतमल शर्मा, महेंद्र कुमार, रमेश शर्मा, छैलूदान चारण, श्रवणराम सिहाग, अनिल सोनी, वनेश कुमार मीणा, अशोक कुमार डूडी, कैलाश चंद्र, रतनसिंह तवंर, अमरसिंह, जगदीश प्रसाद गरू, शंकरलाल जाट, उदरासर के दुलदास स्वामी, राजूसिंह, सरिता सिहाग, अंजना सुथार, शैलेन्द्र सिंह, लता पिंगोलिया, बल्लूनाथ, जितेंद्र कुमार, पूर्णमल मेहरड़ा, कानाराम यादव सम्मानित किए गए।
खेल एव अन्य सहशक्षेणिक प्रतियोगिताओं में हुआ सम्मानित
वहीं खेल प्रतिभाओं में भारती निकेतन के अरविंद सिंह पुत्र छैलूसिंह, दिशा पुत्री राधेश्याम तोलिंबिया, गुड़िया पुत्री पांचीलाल, तथा मोहन पुत्र शंकरलाल पूनियां, वसुंधरा पुत्री विजयकुमार, प्रियंका पुत्री तुलछनाथ सिद्ध, राधा पुत्री ब्रह्मचंद नैण, अनिता पुत्री ओमप्रकाश, कृष्णा पुत्री रामचंद्र, अश्विनी शर्मा पुत्री गोरीराम शर्मा, सरिता पुत्री गोपीराम भुंवाल, भरत कुमार, प्रशांत, रमेश, जस्सूनाथ पुत्र किशननाथ को स्मानित किया गया।
बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्र छात्रा का हुआ सम्मान।
इनमें सुनिता पुत्री प्रह्लादराम भादू, हेमंत कुमार पुत्र मदनलाल पारीक, माया पुत्री शंकरलाल शर्मा, श्रृंजल पुत्री गौरीशंकर बिहाणी, सांवरमल पुत्र कानाराम पूनियां, हर्षदीप पुत्र हरिराम विश्नोई हुवे सम्मानित ।
गैर सरकारी संस्था, सामाजिक संस्था का हुआ सम्मान
गैर सरकारी में जूडो ब्लैक बेल्ट डिग्री के लिए नितिन सिंह, समाजसेवी संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी, समाजसेवी बिग्गाबास रामसरा के श्रवणराम पुत्र पन्नाराम कड़वासरा तथा मदनलाल पुत्र रंगलाल आचार्य को सम्मानित किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ _ ग्राम उदरासर बीएलओ दुलदास स्वामी तहसीलदार से समानित होते हुवे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।