Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ देखे ध्वजारोहण की अलग अलग जगह से फोटो सहित खबर ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 15 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में किया ध्वजारोहण

आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना अधिकारी इंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया वहीं सभी पुलिसकर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी इस अवसर पर पुलिस थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर कीर्ति स्थम पर किया ध्वजारोहण

78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में महावीर कीर्ति स्तंभ (घूमचक्कर) पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा श्रीडूंगरगढ़ के कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया कार्य समिति सदस्य अशोक  बैद, महेंद्र  दुगड़ और विनोद भादानी, एडवोकेट प्रवीण पालीवाल , नोरतन सुथार, अल्ताफ, समीर, राकेश आदि उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात् लड्डू वितरित किए गए।

 

श्रीडूंगरगढ़ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दण्डी स्वामी रामनारायण संस्थान में झंडा रोहण किया

78वे स्वतंत्रता दिवस पर आज विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष जगदीश जी स्वामी व संरक्षक भवरलाल दुगड़ ने दण्डी स्वामी रामनारायण संस्थान में झंडा रोहण किया,जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी,भंवरलाल दुगड़, व नगर अध्यक्ष लाल सिंह , नगर मंत्री मनीष नौलखा ने उद्धबोधन में शहीद स्वंतत्रता सेनानियों को याद किया, विचपी प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेड़ लगाए प्रखंड,उपाध्यक्ष अशोक  नाई, प्रशासन प्रमुख फतेह सिंह जांगिड़, गौ रक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार सत्संग प्रमुख त्रिलोक प्रजापत,नगर उपाध्यक्ष परमेश्वर स्वामी,राजकुमार  जोशी , ,रामावतार  पांडिया , दीनदयाल  प्रजापत,धनराज स्वामी , कान  गुर्जर, हेमू भारती मौजूद रहे

सूर्या पब्लिक स्कूल में किया ध्वजारोहण 

श्रीडूंगरगढ़।आजादी के 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कस्बे की सूर्या पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण संस्था निदेशक मूलचंद स्वामी ने किया।इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।संस्था निदेशक ने कहा कि अध्ययन के साथ साथ देश भक्ति का जज्बा हर विद्यार्थी के दिल में समाया हुआ रहना आवश्यक है।हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बताये मार्ग का अनुशरण करना चाहिए।इस दरम्यान शिक्षक दिलीप मीणा, राजूराम भार्गव,नदीम चेजारा,जगदीश प्रजापत ने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संयोजन सुश्री मनीषा दर्जी ने किया।

नर नारायण सेवा संस्थान के सेवादारों ने फहराया तिरंगा 

78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्षय पर नर नारायण सेवा संस्थान की तरफ से भी तिरंगा फेहराया गया संस्थान के सेवादार आनंद जोशी ने बताया की कुछ दिन पहले जिस स्थान पर पेड़ पौधे लगाए गए थे उक्त स्थान पर आज देश की आन बान शान तिरंगा फेराया लगाया गया और श्रीडूंगरगढ़ के अनेक नागरिको की उपस्थित रही और साथ में सभी मोमासर बास मित्र मंडली पूर्णाराम जी नाई चांदमल जी सिंधी श्री भगवान जी इंदर जी गुर्जर नंदकिशोर नाई संदीप कायल राजू स्वामी ओम प्रकाश सिद्ध देवीलाल जाट मोती कायल भरत नितिन जोशी भवानी आदि।

error: Content is protected !!