Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सैन समाज ने किया विधायक ताराचंद सारस्वत का नागरिक अभिनंदन। देखे फोटो सहित खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़ सैन समाज ने किया विधायक ताराचंद सारस्वत का भव्य बैंड बाजा के साथ स्वागत । विधायक ताराचंद सारस्वत को माला और साफा पहनाकर कर सैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने स्वागत किया । मंच पर उपस्थित सभी सैन समाज के प्रबुद्धजन का स्वागत किया गया। सैन समाज के वरिष्ठ अध्यापक तोलाराम मारू ने अपने समाज के लिए कुछ मांगे मांगी। भाजपा सरकार का धन्यवाद देते हुवे बताया की सरकार में पहली बार केश कला बोर्ड बना ।केश कला बोर्ड की नियुक्ति की मांग की।भीखाराम नाई सेवानिर्वत्त अध्यापक ने विधायक ताराचंद सारस्वत की तारीफ करते हुवे बताया की पहले ऐसे विधायक है जो विधान सभा में जाते ही क्षेत्र के मुद्दे उठाए। भीखाराम नाई ने नाई समाज के छात्रावास में सहयोग करने की मांग उठाई।विधायक ताराचंद सारस्वत ने सेन समाज का आभार जताते हुवे कहा की समाज में स्वजातीय गतिशीलता रहनी चाहिए। विधायक ने बताया की सैन समाज हमेशा भाजपा का ही परिवार रहा है।विधायक ने बताया की केश कला बोर्ड के अध्यक्ष पद की बात मुख्यमंत्री तक रखुगा ओर यह भी मांग रखूंगा की मुझे मंत्री नही बनाकर कर केश कला बोर्ड का मंत्री हमारे श्रीडूंगरगढ़ से बनावे।छात्रावास की मांग को लेकर बताया की आप छात्रावास में निर्माण का कार्य चालू करो में छात्रावास में जरूर फंड दुगा। सैन समाज की तारीफ करते हुवे कहा की किशनाराम नाई संघर्ष शील आदमी है।विधायक ने बताया की नाई समाज हमेशा की तरह सभी समाजों के साथ दूध में शकर की तरह रहा है। सैन समाज ने विधायक के साथ आए महेश राजोतिया,भवानी सारस्वत,मनोज कायल,संजय शर्मा का  समाज की तरफ से स्वागत किया।। कार्यकर्म में सेन समाज के गांव और ढाणी से सभी नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!