श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10अगस्त 2024
आज क्षेत्र में पूरे दिन लगातार बरसात रही कही कम तो कही ज्यादा। गांव सुरजनसर में हालात चिंताजनक बने हुवे है। सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि मेघवाल मोहल्ले में सबसे अधिक घरों में पानी भरा है। वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र जलमग्न होने से बंद हो गया है। धीरदेसर पुरोहतान से सुरजनसर का मार्ग पर जलभराव के कारण रास्ता बंद हो गया है। सरपंच ने पानी निकासी के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। धीरदेसर सूरजनसर डामर रोड़,कई घरों ने मिलकर कूड़ा, कचरा, डाल कर किया बन्द कर दिया है विभाग बार बार को अवगत कराने पर नहीं कर रहा कारवाई, सुरजनसर ग्राम में रात्रि चौपाल में भी इस समस्या निस्तारण के लिए समस्त ग्रामवासियों ने मांग की थी ।। यहां 20 वर्ष पूर्व बीपीएल परिवार बजरंगलाल ब्राह्मण का मकान भरभरा कर गिर गया। एक अन्य बीपीएल परिवार मांगीलाल मेघवाल का मकान भी गिर गया है। वहीं खेतों में भारी कटाव की स्थिति में मूंगफली व मोठ बह गए है जिससे किसानों को नुकसान भी हुआ है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।