श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 अगस्त 2024
आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की हाइवे व स्टेट हाइवे को नो एक्सीडेंट ज़ोन बनाने के प्रयास में आज़ाद गोवंश के गले में रेडियम पट्टीया डालने की शुरुआत आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना के थानाधिकारी इन्द्रकुमार के नेत्तृव में एस आई धर्मपाल की टिम द्वारा की गई।गोवंश से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समिति ने ये कदम उठाया है समिति वर्षो से क्विक एम्बुलेंस क्षेत्र की सड़क दुर्घटनाओं में तत्पर रहती है इसी कड़ी में पांच दिन पूर्व ही रामसरा के पास एक बाइक सवार युवा की गौवंश से टकराने से मृत्यु हो गयी थी तब से ही समिति उसी दिन इस कार्य के प्रयास में लग गयी थी। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश प्रजापत ने बताया कि उक्त पट्टियों में लगने वाली सामग्री दिल्ली प्रवासी भामाशाह आसाराम संदीप प्रदीप सोनी द्वारा समिति को सेवार्थ भिजवाई गई है व बनाने का कार्य निशुल्क भगवानाराम सुथार द्वारा किया जा रहा है।आज़ाद गोंवश के गले में लाल, पीली व सफेद रेडियम पट्टीयां श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के साथ साथ सेरूणा व तकरीबन 35 किमी परिधि में मुख्य सड़कों पर लगायी जायेगी ताकि रात्रि समय में सड़को पर गोवंश के गले में रेडियम पट्टी होने से वाहन चालक को दूर से ही गौवंश दिखने पर सावधान हो सके व दुर्घटनाओं में कमी आ सके प्रवक्ता मदन सोनी ने बताया कि ये अभियान सप्ताहिक चलेगा व सेकड़ो पट्टी लगायी जाएगी ग्रामीण अंचल के जागरूक युवाओं से समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने आग्रह किया है कि मुख्य मार्गो पर विचरण करने वाली गोंवश के गले में रेडियम पट्टी लगाने हेतु समिति से सेवार्थ प्राप्त कर अपने क्षेत्र में होने वाली दुर्घनाओ रोका जा सकता है।इस कार्य में सेवा समिति के शूरवीर मोदी ,दुर्गेश नाई , रुपेश सुथार , भीखाराम सुथार , श्याम सैन , इंदरसिंह राजपूत , जयपरकाश जवरिया , सोनू मारू , भवानी सिद्ध , जय धरु , प्रियंक शाह मोजूद रहे











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।