श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 अगस्त 2024
श्रीडूंगरगढ़ बारिश की वजह से शहर में चारो ओर पानी गलिया जाम बाजार में पानी ही पानी लेकिन यहा तक तो ठीक है लेकिन बाजार से गांवो तक आने ओर जाने का रास्ता बंद हो जावे तो उन ग्रामीणों पर क्या बितती है। हम बात करते है धोलिया ग्राम की जहा आम रास्ता बिलकुल बंद है जिससे होकर आगे के गांव उदरासर, जालबसर, बीरमसर ओर लाधड़िया जाया जाता है। यह रास्ता पूरी तरह से बंद है सड़क पर पूरी मिट्टी आ गई और पानी भर गया पूरा कीचड़ और दलदल हो गया यहां भूल वंश कोई वाहन आ जावे तो दलदल में फंस जायेगा। यहां के आसपास रहने वाले घरों में ग्रामीणों का भी हाल बेहाल है बदबू दार गंदगी से लोग परेशान है।



बार बार गांव के जनप्रतिनिधि को अवगत करवाने के बाद भी समस्या वही की वही बनी हुई है। उदरासर गांव में भी पानी जमा आम रास्ते पर हमेशा रहता है लेकिन यहा पर भी कोई पानी निकासी या भराई का कोई कार्य नहीं करवाया जाता है।
गांव के युवाओं द्वारा बार बार समस्या जनप्रतिनिधि को बता रहे है जिसमे खेल मैदान को निकालने या आम रास्ता बंद होने की समस्या मुख्यत है। युवाओं ने जब जनप्रतिनिधि को इस समस्या के बारे में बताया तब गांव के मुख्या का अजीबोगरीब जवाब आया की जहां पानी ओर कीचड़ पड़ा है वहा पर लोग मुझे रास्ता सही नही करने देते है। ।लेकिन आम रास्ता कब तक इस बंद रहेगा।


उदरासर में मुख्य मार्ग पर फैला पानी
आज की बरसात के बाद का हालत गांव उदरासर देखे वीडियो।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।