श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 10 अगस्त 2024
स्टेट हाईवे पर क्षेत्र के गांव रीड़ी के पास एक जीप एवं कार की टक्कर हो गई। मारूती स्विफ्ट कार सवार बीकानेर निवासी परिवार सालासर दर्शन करते हुए जयपुर के लिए जा रहे थे कि रीड़ी से करीब 1 किमी पहले उनकी टक्कर सामने से आ रही जीप से हो गई। दुर्घटना में कार में सवार 62 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल शर्मा एवं उनकी पत्नी शांतिदेवी शर्मा को चोटें आई। दुर्घटना की सूचना पर अब्दुल कलाम सोसायटी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचें एवं घायलों को संभालते हुए श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया।
वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल शर्मा ने बताया की मैं बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ देकर बीदासर सालासर होकर जयपुर जा रहा था कुछ देर श्रीडूंगरगढ़ ठहर गया था वहां से रवाना होकर में बीदासर के रस्ते सालासर देकर जयपुर जा रहा था करीब 15 किलोमीटर बाद दो लोगो ने मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की। मैने उन्हे अनदेखा किया। उससे 5/7 किलोमीटर आगे ग़लत साइड खड़ी जीप ने अचानक स्टार्ट करके जिस तरह में बैठा था उसी तरफ टक्कर मार दी। जिससे मेरी कार पूरी छतीग्रस्त हो गई तथा मेरे और मेरी पत्नी के गंभीर चोटे आई व मेरी पत्नी के फैक्चर हो गया। संबंधित थाना अधिकारी को सूचित किया गया है तो उन्होंने तुरन्त कार्यवाही करके एंबुलेंस भिजवाई। श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से पीबीएम ट्रॉमासेंटर भेज दिया गया।जहां भर्ती करके मेरा उपचार किया जा रहा है। पत्रकार ने बताया की ये हादसा नही है मेरे ऊपर जानबूझ कर हमला किया गया है। अब करीब 6 घंटे बाद मैं पूरी तरह से होशवास में आया हूँ। पूरा घटनाक्रम जिस तरह से हुआ इस पर विचार करने व सोचने के बाद यह स्पष्ट लगता है की यह आकस्मिक घटना नहीं थी जान से मारने की साजिश थी। मैं वरिष्ठ पत्रकार हूं और 50 साल से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं बड़ी बड़ी अपराधों का पर्दाफाश किया है और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में पुलिस की मदद की है जिसके लिए राजस्थान पुलिस ने मुझे सम्मानित भी किया।पत्रकार मोहनलाल शर्मा ने बताया की मै पिछले 2 साल से सरकार व पुलिस प्रशासन से निवेदन कर रहा हूं की मेरी जान को अपराधियों से खतरा है मेरी जान की सुरक्षा की जाए मगर ताजुब है कि सरकार व पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एक बार फिर पत्रकार ने अपनी जान के लिए प्रशासन से सुरक्षा मांगी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।