Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ मनिहारी दुकान में घुसकर मांगी एक लाख की रंगदारी। थाने में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 अगस्त 2024

 पुलिस थाना क्षेत्र के मिंगसरिया गांव में बिदासर निवासी मेघराज प्रजापत मनिहारी की दुकान चलाता है और उसके भाई विनोद कुमार पुत्र उदाराम प्रजापत ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसका भाई गांव में मनिहारी की दुकान चलाता है और अप डाउन करता रहता है 6 अगस्त को शाम 6.30 बजे के लगभग के लगभग कालूराम पुत्र हनुमान राम मेघवाल व राजेंद्र पुत्र श्रवण राम मेघवाल निवासी मिंगसरिया व उसकी दुकान पर आए और उसके भाई से एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई और धमकी दी और कहा कि हम वापस आ रहे हैं रूपये की व्यवस्था कर लेना अन्यथा गंभीर परिणाम होगा फिर करीबन 7:00 बजे सभी आरोपीगण हाथों में चाकू बरछी लाठियां लेकर आए और उसके भाई मेघराज से एक लाख रुपए की मांग की मेघराज ने रुपया नहीं होने की बात की तो इतना कहते ही राजेंद्र के हाथ में चाकू व कालूराम के हाथ में बरछी व डूंगर राम के हाथ में मिर्ची थी और नाजायज रूप से दुकान में प्रवेश कर गए और मेघराज की आंखों में मिर्ची डाल दी तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मेघराज के सिर में हाथों पर गंभीर चोट आई और उसकी उंगलियां भी काट दी तथा दुकान में रखा सामान भी खुर्दबुर्द कर दिया मेघराज के चिलाने पर पड़ोसी भाग कर आए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मेघराज के बेहोश होने पर और ज्यादा खून गिरने की वजह से श्रीडूंगरगढ़ लाया गया जहां उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर राजेंद्र मेघवाल पुत्र श्रवण राम मेघवाल कालूराम पुत्र हनुमान राम मेघवाल डूंगर राम पुत्र गणेशाराम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!