श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 अगस्त 2024
सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुवे प्राथी चेल कंवर पति करणी सिंह निवासी झंझेऊ ने बताया की में अपने खेत में काम कर रही थी तभी आरोपी कालू सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी 4DLSM छतरगढ़,गुमान सिंह पुत्र बादर सिंह निवासी 1बीएसएम अनूपगढ़, पदमसिंह पुत्र कालू सिंह निवासी चक 1बीएसएम अनूपगढ़ तीनो आरोपी गाड़ी लेकर आए। गाड़ी नंबर आरजे07 ua 2954 है आरोपियों ने आते ही महिला के साथ बतस्लुकी करने लगे,महिला की ओढ़नी फाड़ी और लजा भंग करके मारपीट की तभी प्राथी महिला का लड़का दूर काम कर रहा था महिला के चिलाने पर भाग कर आया और छुटाया। लड़के के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की । प्राथी महिला ने बताया की आरोपी हमारे पुस्तेनी खेत को बेचने के लिए दबाब बनाते है और आए दिन झगड़ा करते है । सेरूणा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।