श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 अगस्त 2024
चूरू शहर के टाउन हॉल में रविवार दोपहर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से विश्वकर्मा महासम्मेलन व प्रतिभा वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा। हमें आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के कौशल में भी अपने नए आयाम स्थापित करने हैं। समाज के उत्थान में शिक्षा से ही जागृति आएगी और समाज उत्थान होगा।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि जांगिड़ सुथार समाज हाथ के हुनर का कार्य जन्मजात से जानता है व कौशल में निपुण समाज हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए कौशल के प्रति अपने नए नवाचार स्थापित करने होंगे।
भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में जांगिड़ सुथार समाज कमजोर नहीं है। बस एक आह्वान की आवश्यकता है जो सही दिशा की ओर ले जाए। समाज उत्थान में अपना भरपूर पूर्ण योगदान दे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।