Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

करंट की चपेट में आया गोवंश, हुई मौत ।मोहलेवासियो ने जताया रोष। पढ़े खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 अगस्त 2024

करंट की चपेट में आने से एक सांड की मौत हो गई। हादसा नोखा के चाचा नेहरू स्कूल के पास हुआ। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने विभाग का कर्मचारियों के खिलाफ जमकर रोष जताया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि आज रविवार होने का कारण स्कूल के बच्चो की छुट्टी थी अन्यथा बड़ी जनहानी ही सकती थी। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के नलकूप के जमीन पर कटे हुए वायर मौके पर मिले हैं।

वार्ड के लोगों ने मौके पर विद्युत और जलदाय कर्मचारियों को अधिकारी बुलाने की मांग की। साथ ही जागरूक लोगों ने प्रशासन से खुले पड़े तारों को सही करवाने की मांग की।

मोहल्ले वासियों ने बताया कि स्कूल में सैकड़ो नन्ही बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करने रोजाना आती। ये तार स्कूल से मात्र 30 फिट दूरी पर करंट फैलने से कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। पार्षद देवकिशन चांडक, एडवोकेट रामनिवास बिश्नोई, राजू मालपानी, जगदीश सोनी सहित गोप्रेमी लोग मौके पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!