Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सम्यक दर्शन कार्यशाला” के बैनर का विमोचन, आचार्य महाप्रज्ञ की कृति “पुरुषोत्तम महावीर” दी जाएगी निःशुल्क।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 3 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद और समण संस्कृति संकाय के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित होने वाली “सम्यक दर्शन कार्यशाला” के बैनर का विमोचन साध्वी सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर साध्वी ने अधिकाधिक लोगों को स्वाध्याय के इस क्रम से जुड़ने की प्रेरणा देते हुए इसे सुंदर उपक्रम बताया। इस दौरान तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने कहा कि कार्यशाला के संभागियों को आचार्य महाप्रज्ञ की कृति “पुरुषोत्तम महावीर” निःशुल्क दी जाएगी और समण संस्कृति संकाय के व्यवस्थापक पवन बरड़िया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पुस्तक पर आधारित परीक्षा 28अगस्त व 31अगस्त को ऑनलाइन ऐप संबोधि के माध्यम से सम्पन्न होगी। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!