Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

देराजसर – गोपालसर के कांवड़िए पवित्र जल के साथ श्रीकोलायतजी धाम से रवाना, सोमवार को पवित्र जल से करेंगे महादेव का अभिषेक।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 अगस्त 2024

देराजसर गांव के चल कांवड़िए कांवड़ यात्रा के बैनर तले करीब दो दर्जन कांवड़ियों का जत्था शुक्रवार शाम को श्रीकोलायतजी धाम से रवाना हुआ। रवानगी से पूर्व पंडित चक्रपाणि गौड़ सीताराम के नेतृत्व में कांवड़ियों ने कपिल मुनि और भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर पूरा माहौल “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। संघ के कांवड़िए सोमवार को देराजसर गांव के शिव परिवार मंदिर में कांवड़ के पवित्र जल से महादेव का अभिषेक करेंगे। इधर, गोपालसर गांव से नीलकंठ महादेव कांवड़ यात्रा संघ के बैनर तले शुक्रवार शाम को कांवड़ियों का जत्था श्रीकोलायतजी धाम से रवाना हुआ। संघ के कांवड़िए सोमवार को गोपालसर गांव स्थित शिव मढ़ी में पवित्र जल से भगवान भोले भंडारी का अभिषेक करेंगे।

error: Content is protected !!