Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज मिंगसरिया के न्यू गायत्री शिक्षण संस्थान ने किया पौधरोपण।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 अगस्त 2024

सावन का महीना बरस रहे है बादल काफी खुशनुमा माहौल चारो ओर हरियाली । सरकार की योजना एक पैड़ मां के नाम की योजनाओं को धरती पर उतारते शिक्षण संस्थान आज न्यू गायत्री शिक्षण मिंगसरिया में निदेशक अशोक सिंह, व्यवस्थापक संदीप सिंह ने राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी तरफ से न्यू गायत्री स्कूल के समस्त बच्चों के साथ । प्रत्येक बच्चे को पौधा वितरित कर एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने का संकल्प दिलाया और विद्यालय के प्रधानाध्यापक टिकुराम गोदारा ने बच्चों को पौधे का महत्व बताते हुए गांव में सार्वजनिक जगह जैसे श्रीराधा कृष्ण गौशाला मिंगसरिया में भी पोधे लगवाए विधालय की तरफ से गौ शाला में भी पौधे लगाए गौ शाला के अध्यक्ष नेमाराम प्रजापत, उपाध्यक्ष रामलाल पूनिया, बजरंग सिंह शेखावत और न्यू गायत्री स्कूल के बच्चों के द्वारा पौधे लगाए गए सैकड़ो पौधे गौशाला में लगे और हर बच्चे को एक-एक पौधा देकर संकल्प दिलाया और और स्कूल में भी काफी पौधे लगाए स्कूल के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में और स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक काननाथ सिद्ध ने भी बच्चों को पौधे का महत्व बताया अशोक सिंह संदीप सिंह मिंगसरिया ने गांव में काफ़ी पौधे वितरण किए।

error: Content is protected !!